जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर्स बैठे हड़ताल पर, बंद हुई ओपीडी सुविधाएं, इमरजेंसी सेवा भी ठप करने की दी गई धमकी।

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के खबर के बात पूरा देश मर्माहट है लगातार डॉक्टरो का विरोध प्रदर्शन जारी है।इस घटना एक तरफ सभी को हिला डाला है वहीं यह घटना चिकित्सकों को भयभीत भी कर चुका है।इसी सन्दर्भ में एमजीएम अस्पताल में जूनियर डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

जूनियर डॉक्टर और कर्मचारियों का कहना है कि जब तक डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा कानून पारित नहीं की जाएगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। बता दे की एमजीएम अस्पताल में ओपीडी की सेवा को ठप कर दिया गया है। उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं तब तक सेवा नहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार जितनी जल्दी उनकी मांगों को मांग मान लेती है उतनी जल्दी सेवा बहाल कर दी जाएगी।फिलहाल इमरजेंसी सेवा शुरू है लेकिन अगर सरकार ने उनकी बातों को नहीं माना तो इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी जाएगी।