1000288885

झारखंड से एकमात्र जिला जज बने दीपक कुमार, राज्य में हासिल की दूसरी रैंक…

खबर को शेयर करें
1000288885

Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट द्वारा आयोजित वरीय न्यायिक सेवा परीक्षा में गोड्डा के दीपक कुमार जिला जज बने हैं। उन्होंने पूरे राज्य में दूसरी रैंक हासिल की है। दीपक कुमार पोड़ैयाहाट के दिग्घी गांव के निवासी हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी एवं एलएलएम की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वंचितों को त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।

झारखंड हाई कोर्ट ने बुधवार को वरीय न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिनमें से आठ अभ्यर्थियों को जिला जज के पद के लिए चुना गया। दीपक कुमार राज्य से जिला जज बनने वाले एकमात्र अभ्यर्थी हैं।

दीपक कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिग्घी मध्य विद्यालय से प्राप्त की। उन्होंने 1995 में देवघर हाई स्कूल से मैट्रिक और 2001 में पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएलएम की डिग्री ली। वर्ष 2011 में वह दिल्ली कोर्ट में एपीपी बने और बाद में अतिरिक्त लोक अभियोजक के पद पर प्रमोशन हुआ।

गोड्डा के डाक बंगला रोड प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले उनके स्वजन अनूप जायसवाल ने बताया कि दीपक बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। सामान्य परिवार से आने वाले दीपक कुमार का जिला जज के रूप में चयन होने से परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। उनकी बहन रूबी जायसवाल सहित अन्य परिजन भी उन्हें इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

नवनियुक्त जिला जज दीपक कुमार ने जागरण से बातचीत में कहा कि वंचितों को त्वरित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा में उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ निभाई जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में कई चुनौतियां हैं लेकिन इच्छाशक्ति और कार्य कुशलता से किसी भी कर्तव्य का बेहतर निर्वाह किया जा सकता है।