कांटाटोली फ्लाईओवर में दिखी दरार,सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, नगर विकास सचिव ने दिए निरीक्षण के आदेश…

Jharkhand: राजधानी रांची का नया कांटाटोली फ्लाईओवर एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में फ्लाईओवर के गार्डवॉल में दरार जैसी दिखने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे लोगों में फ्लाईओवर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई। हालांकि इस मामले में जिम्मेदार एजेंसी जुडको (JUIDCO) ने सफाई दी है कि यह दरार नहीं बल्कि निर्माण से जुड़ा एक्सपेंशन और कंस्ट्रक्शन ज्वाइंट है।
सोशल मीडिया पर मामला उठने के बाद नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने तुरंत एक्शन लेते हुए जुडको को फ्लाईओवर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जुडको की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और रिपोर्ट में बताया कि फ्लाईओवर पूरी तरह सुरक्षित है।
जुडको की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाईओवर को सेगमेंट गर्डर तकनीक से बनाया गया है। इसमें बीम और वॉल के बीच एक्सपेंशन ज्वाइंट छोड़ा जाता है ताकि मौसम के हिसाब से सिकुड़ने और फैलने की प्रक्रिया में संरचना को नुकसान न पहुंचे। इन जोड़ों में थर्मोकोल भरा जाता है जो बारिश के कारण बहकर निकल गया है। इस वजह से जगह खाली दिखने लगी जिसे लोग दरार समझ रहे हैं।
नगर विकास सचिव ने जुडको को निर्देश दिया है कि फ्लाईओवर के सभी एक्सपेंशन ज्वाइंट को दोबारा ठीक से भरा जाए ताकि लोगों की चिंता दूर हो सके और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।
बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था और पिछले 7-8 महीनों से इस पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। इसे राजधानी के ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन इस तरह की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
जुडको (JUIDCO) झारखंड सरकार की एक संस्था है जो शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा विकास का काम करती है। कांटाटोली फ्लाईओवर भी इसी एजेंसी ने तैयार कराया है।