WhatsApp Image 2024 12 30 at 10.25.43 AM
|

खोरीपनन से देवघर तक 300 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण जनवरी से होगा शुरू

खबर को शेयर करें

चकाई (बिहार) से झारखंड के खोरीपनन होकर देवघर के बासुकिनाथ तक 300 फीट चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण 5 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, यातायात को सुगम करने और स्थानीय व्यापार, रोजगार, व पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रयासों से मंजूरी मिली, जिन्होंने संसद और मंत्रालयों में इसकी जरूरत को प्रभावशाली ढंग से रखा। डॉ. दुबे ने कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि बासुकिनाथ जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच को भी सुरक्षित और आसान करेगी। आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इस परियोजना में सुरक्षा मानकों, सड़क संकेत, स्ट्रीट लाइट और आराम स्थलों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्रीय विकास का एक ऐतिहासिक मोड़ बताते हुए सांसद के प्रयासों की सराहना की है, जबकि सरकार ने इस परियोजना को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया है।