IMG 20250906 WA0037
|

Jamshedpur: मानगो पार्क में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें
IMG 20250906 WA0037

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के वन विभाग पार्क में शनिवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

IMG 20250906 WA0036

मृतक की पहचान कुंवर बस्ती निवासी करीब 40 वर्षीय सतीश चौधरी के रूप में हुई है। परिवार वालों ने बताया कि सतीश राजमिस्त्री का काम करता था और अक्सर शराब के नशे में रहने की वजह से घर में झगड़े होते रहते थे।

1000292787

शनिवार की सुबह वह घर से निकला लेकिन दोपहर में उसकी लाश पार्क में मिली।

पत्नी और स्थानीय लोगों ने बताया कि वह नशे का आदी था और आए दिन तनाव की स्थिति रहती थी। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश का।

1000292772

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और तनाव का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।