IMG 20250626 WA0140
|

जमशेदपुर में बाइकर्स गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: जमशेदपुर की रातों में रफ्तार का कहर बनकर घूमने वाले बाइकर्स गैंग का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। तेज आवाज़ों, धुएं और दहशत के बीच शहर की सड़कों पर आतंक मचाने वाले इन युवकों की हकीकत जब सामने आई तो सब हैरान रह गए। खुद को ‘स्मार्टी नाइटराइडर ग्रुप’ कहने वाला ये गैंग न सिर्फ बाइक से उत्पात मचाता था बल्कि लूटपाट करता और फिर अपने कारनामों को सोशल मीडिया पर वायरल कर हीरो बनने की कोशिश करता था।

सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां के नेतृत्व में की गई रात की छापेमारी के बाद इस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक कार और एक मोबाइल बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, पीयूष डे, सौरभ कुमार उर्फ लादेन, महेश सिंह भूमिज, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतीश कुमार नाग, मुकेश गोराई और देवा बेहरा शामिल हैं। इनमें से चार के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजा सिंह पर सिदगोड़ा और सीतारामडेरा में तीन केस, जबकि शुभम कालिंदी, सागर नाग और सौरभ कुमार पर एक-एक केस पहले से दर्ज हैं। ये लोग रात के अंधेरे में बाइक से शहर की सड़कों पर निकलते तेज रफ्तार से चलाकर लोगों को डराते और कई बार लूट की वारदात को अंजाम देते। इनकी वजह से आम लोगों की जान तक खतरे में पड़ने लगी थी।पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं पूछताछ में इन युवकों से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।