अलिफ हज एंड उमराह ट्रैवल्स द्वारा 50 लोग हुए उमराह पर रवाना
रांची:यह भावुक कर देने वाली तस्वीर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की है जहां आज मोहर्रम के दसवीं के मौके पर 50 जायरिन अलिफ हज एंड उमराह ट्रैवल्स द्वारा उमराह के लिए रवाना हुए है।
हर एक मुसलमान वा मोमिन का ख्वाब होता है कि वह अपनी जिंदगी में हज और उमरा करें और मुसलमानो के इस ख्वाब को पिछले कई सालों से रांची का अलिफ हज और उमराह पूरा कर रहा है।
लगातार हर दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है।
आज फिर एक बार रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जमशेदपुर के 7 लोग समेत कुल 50 लोग उमराह के लिए रवाना हुए हैं इस जत्थे में रांची रामगढ़ साहिबगंज कश्मीर समेत भारत के अलग-अलग कोने से लोगों ने अलिफ हज उमराह से संपर्क कर आज उमरा के लिए उनके साथ रवाना हुए हैं।
इस जत्थे में नौ लोग ऐसे बुजुर्ग थे जिन्हें व्हीलचेयर के द्वारा उमराह पर ले जाया गया है इस संदर्भ में अलिफ के मालिक मोहम्मद सदीक खान ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा ऐसे माजूर लोगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इस बात का खास ध्यान दिया जाएगा कि वह लोग उमराह के अपने पूरे अरकान सही से कर पाए।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की उमराह के लिए अगला जत्था 4 अक्टूबर को रवाना होगी जिसकी वापसी 21 अक्टूबर को होगी।
इस पैकेज के लिए अभी बुकिंग चालू है अगर आप भी इनके साथ उमराह पर जाना चाहते हैं तो 7677375060 पर संपर्क कर सकते है।