BG 45

सुखें कुएं से लोटा निकालने में हुई 2 लोगों की मौत…

खबर को शेयर करें

झारखंड: पलामू जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक सूखे कुएं से लोटा निकालने के दौरान दम घुटने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। यह घटना पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सहियारा गांव में हुई। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय जगत रजवार और उनके 32 वर्षीय बेटे मुन्ना रजवार के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह मुन्ना रजवार कुएं के पास काम कर रहा था। उसी दौरान उसका लोटा कुएं में गिर गया। वह लोटा निकालने के लिए कुएं में उतर गया, लेकिन बाहर नहीं आया। जब काफी देर हो गई तो उसके पिता जगत रजवार उसे देखने कुएं में उतर गए। दोनों की कुएं में ही दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुआं पानी विहीन और बहुत संकरा था, जिसके कारण दोनों का दम घुट गया।घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेजा गया।थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दम घुटने से मौत का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।आश्रितों को सहायता का आश्वासनएसडीओ गौरांग महतो ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि ऐसे संकरे और बिना सुरक्षा इंतजाम वाले कुओं में उतरने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।