10 वर्षीय बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत, पढ़ाई नहीं करने पर डांट से था आहत…
jamshedpur news: देवघर के घोरमारा स्टेशन के पास एक दुखद घटना घटी, जहां 10 वर्षीय अंकेश कुमार मंडल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप बांका गांव के क्रॉसिंग के पास हुई। दुमका की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर अंकेश की जान चली गई।
मृतक अंकेश देवघर के बांक गांव निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र था। वह पांचवीं कक्षा का छात्र था।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही थाना के एसआइ मनिंन्द्र कुमार और आरपीएफ पुलिस सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।परिजनों के अनुसार, अंकेश को पढ़ाई नहीं करने को लेकर डांटने से वह आहत था और इसी कारण उसने यह कदम उठा लिया। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और अंकेश की मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।