नहीं दिया पैसा तो किया जुल्म! शादी के एक साल में ही गोविंदपुर की त्रिशाला को ससुराल से निकाला, मांगे पहले 2 लाख फिर 10 लाख…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोविंदपुर अनंतनगर की रहने वाली त्रिशाला पाठक ने शादी के एक साल के अंदर ही ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। त्रिशाला की शादी 4 फरवरी 2024 को दिल्ली के साधनगर निवासी सौरभ कुमार से शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।
शादी के बाद त्रिशाला अपने ससुराल दिल्ली चली गई थी जहां शुरू में सब कुछ सामान्य था लेकिन कुछ ही महीनों में ससुराल वालों ने 2 लाख रुपये दहेज की मांग की। मायके वालों ने यह रकम खाते में भेज दी। इसके बाद दूसरी बार 10 लाख रुपये की मांग की गई। जब यह रकम नहीं दी गई तो त्रिशाला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
त्रिशाला का आरोप है कि पति ने शादी के बाद कभी भी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया और लगातार उसे नजरअंदाज करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को ससुराल में उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया ।थक-हारकर त्रिशाला ने 19 जुलाई को गोविंदपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में त्रिशाला ने पति सौरभ कुमार के साथ-साथ ससुर जयशंकर, सास रिंबू झा, ननद दीक्षा कुमारी और तरुण सिंह को भी आरोपी बनाया है। सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली के साधनगर-2 में रहते हैं और मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के पीपरा इलाके के निवासी हैं।
त्रिशाला ने बताया कि वह परिवार की इकलौती संतान है। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसके पिता का निधन हो गया। श्राद्ध के समय जब त्रिशाला ने ससुराल वालों से मायके चलने की बात कही तो पति ने उसके साथ मारपीट की और मना कर दिया।
ससुराल वाले मायके की संपत्ति बेचने और दिल्ली शिफ्ट होकर 10 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे लेकिन त्रिशाला के परिजन इस स्थिति में नहीं थे।
फिलहाल गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दिल्ली जाकर आगे की कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है।