ये कैसा है जुनून! रील के चक्कर में चढ़ गया ट्रेन इंजन पर युवक, अब अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग…

Azad Reporter desk: बिहार के सहरसा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय युवक रील बनाने के लिए मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। युवक की पहचान शंकर करीना के रूप में हुई है। वह इस समय गंभीर हालत में सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
यह घटना सहरसा सदर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा ढाला स्थित रेलवे रैक पॉइंट की है। बताया जा रहा है कि शंकर नामक युवक सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहा था इसी दौरान वह इंजन पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज बिजली के तारों से टकरा गया। करंट लगते ही उसके शरीर में आग लग गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक इंजन पर चढ़ा है और आग की लपटें उठ रही हैं। वहीं कुछ अन्य युवक उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवक को किसी तरह नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। युवक का इलाज जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के लिए पागलपन भरे जुनून की सच्चाई को सामने लाती है जहां फेमस होने की चाहत में युवा अपनी जान तक खतरे में डाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रील बनाना गलत नहीं है लेकिन सुरक्षा से खिलवाड़ करना जानलेवा साबित हो सकता है। इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें और न ही ऐसे वीडियो को बढ़ावा दें।

