1000287665

West Singhbhum: चाईबासा में बेटे-बहू के अत्याचार से तंग वृद्ध दंपती बैठे धरने पर…

खबर को शेयर करें
1000287665
Oplus_131072

West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित झुमका मोहल्ले से एक बेहद मार्मिक मामला सामने आया है। 65 वर्षीय अर्जुन प्रसाद साव और उनकी कैंसर पीड़ित पत्नी शकुंतला देवी अपने ही बेटे-बहू के अत्याचार से तंग आकर न्याय की गुहार लगाने के लिए सड़क पर उतर आए। मंगलवार को दोनों पवन चौक पर धरने पर बैठ गए।

अर्जुन साव का आरोप है कि उनका बेटा आलोक कुमार साव उर्फ सन्नी साव और बहू सुषमा देवी संपत्ति हड़पने की नीयत से लगातार प्रताड़ित करते हैं। पिछले वर्ष बेटे की मारपीट से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और घर से निकाल भी दिया गया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दंपती ने हाल की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 29 अगस्त 2025 को एसडीओ कोर्ट से सुनवाई के बाद लौटने पर बेटा-बहू ने उन पर हमला किया। बहू ने शकुंतला देवी को घसीटने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान आलोक ने कुकर से अर्जुन साव पर वार कर दिया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।

पीड़ित दंपती का कहना है कि यह हमला उन्हें खत्म करने और अदालत में चल रहे बेदखली मुकदमे को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि बेटा न तो उनका सम्मान करता है और न ही भरण-पोषण का खर्च देता है। इस संबंध में उन्होंने अदालत में मेंटेनेंस केस भी दायर किया है।

वृद्ध दंपती ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए बेटे-बहू पर कठोर कार्रवाई की अपील की है।