1000299099

पश्चिमी सिंहभूम : राइफल की सफाई के दौरान चली गोली, हवलदार की मौत…

खबर को शेयर करें
1000299099

West Singhbhum News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना में पदस्थापित JAP-09 साहेबगंज के हवलदार बारगी उरांव (52 वर्ष) की राइफल की सफाई के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे की है।

जानकारी के अनुसार हवलदार बैरक में अपनी इंसास राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधे उनके सिर में लग गई। गोली लगते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी जवान उन्हें बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

बुधवार को शव को चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर ने घटना की जानकारी उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने आदेश जारी कर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने का निर्देश दिया है।

इसके लिए खूंटपानी के अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जिसमें डॉ. चंदन कुमार रवि, डॉ. शिरिल संदीप सवैया और डॉ. दीपक कुमार सिन्हा शामिल हैं। पोस्टमार्टम पूरी तरह दंडाधिकारी की देखरेख और वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवलदार बारगी उरांव अनुशासित और जिम्मेदार जवान थे। यह घटना पूरी तरह से एक हादसा मानी जा रही है। फिलहाल मामले की औपचारिक जांच जारी है।