अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वागत समारोह और पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिनांक 18 सितंबर बुधवार को जमशेदपुर स्थित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र 2024-27 के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ना सिर्फ नए बैच के छात्र बल्कि दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी शामिल हुए।

इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान के वातावरण से परिचित कराना और उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराना था।प्रिंसिपल वारिस सरवर इमाम ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी तकनीकी शिक्षा का उपयोग समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए करें और जिम्मेदार नागरिक बनकर बुलंदियों को छूने की दिशा में काम करें। उन्होंने संस्थान के प्रति विद्यार्थियों के दायित्व और जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया।

Assistant Controller of Examinations आबिद हुसैन ने छात्रों को झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित सभी आंतरिक और बाहरी परीक्षा प्रणाली के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा Head of Training and Placement Cell मकसूद आलम ने विस्तार से संस्थान और यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी साझा की।NPTEL Coordinator आबिद हुसैन ने विद्यार्थियों को NPTEL ऑनलाइन कोर्स के महत्व और लाभों के बारे में अवगत कराया।

प्रेसिडेंट एलुमनी एसोसिएशन सैयद आतिफ गुलरेज ने संस्थान के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को साझा करते हुए नए छात्रों का हौसला बढ़ाया और एलुमनी एसोसिएशन की भूमिका पर प्रकाश डाला।JUT के दिशा-निर्देशों के तहत नए शैक्षणिक सत्र के छात्रों के लिए 15 दिनों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को स्थानीय उद्योगों और विशेष क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा।

इसके अलावा संस्थान में छात्रों को गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से नए वातावरण से परिचित कराया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंदना शर्मा और पी. वीणाशीला राव ने किया। कार्यक्रम के अंत में यांत्रिक विभाग के सहायक एस. के. साजिद इकबाल और चंदना कुमारी शर्मा ने अगले दिन होने वाले विभागीय इंडक्शन कार्यक्रम की जानकारी दी, जो 19 सितंबर को आयोजित होगा।

इसके अतिरिक्त 17 सितंबर 2024 को संस्थान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण था। इस अभियान का विषय था “एक पेड़ माँ के नाम,” जिसे प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित किया गया। प्रिंसिपल इमाम ने छात्रों और कर्मचारियों के साथ मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया।