शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: खाई में गिरी कार में जिंदा जल गए परिवार के 5 सदस्य, ढाई साल का मासूम भी था शामिल…

Azad Reporter desk: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से बदायूं के सहसवान से शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की कार खाई में गिरने के बाद आग लगने से जलकर मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 5:35 बजे अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर जानीपुर गांव के पास हुआ।
दिल्ली के मालवीय नगर निवासी तनवीर अहमद अपने परिवार और बहनोई के साथ लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोग बाहर निकलने से पहले ही जलकर मर गए।
मृतकों में तनवीर अहमद की पत्नी मोमिना, बहनोई जुबेर, सलज निदा, ढाई साल का मासूम जैनुल और एक अन्य सदस्य शामिल हैं। घटना में तनवीर की 17 वर्षीय बेटी गुलनाज गंभीर रूप से घायल हुई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी भी हो सकती है लेकिन परिजनों का कहना है कि हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। घटना के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत की।
इस हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। शादी की खुशी कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

