1000303711

चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में लगातार हुई बारिश से जलभराव, क्वार्टरों में घुसा नालियों का गंदा पानी…

खबर को शेयर करें
1000303711

चक्रधरपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से रेलवे कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एकाउंट्स कॉलोनी और पोटरखोली क्षेत्र में नालियों का पानी रेलवे क्वार्टरों के अंदर घुस गया है जिससे रेलकर्मी और उनके परिवार भारी परेशानी में हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन नालियों की नियमित सफाई नहीं करता। नतीजतन नालियां जाम हो जाती हैं और हर बार बारिश में पानी क्वार्टरों में घुस जाता है। रेलकर्मियों का कहना है कि विभाग सिर्फ तात्कालिक सफाई करता है लेकिन कुछ दिनों बाद नालियां फिर से गंदगी से भर जाती हैं।

बार-बार पानी घुसने से क्वार्टरों का सामान खराब हो रहा है और परिवारों को रातभर जागकर सामान बचाने की मजबूरी हो रही है। कई रेलकर्मी दुविधा में हैं कि ड्यूटी पर जाएं या घर पर रहकर परिवार की सुरक्षा करें।

रेलकर्मियों ने मांग की है कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो। उनका कहना है कि जब तक जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तब तक इस समस्या से राहत मिलना मुश्किल है।