जमशेदपुर गोलमुरी के वसीम कि सऊदी अरब के रियाद में मौत, घर वाले जाता रहे हैं मौत की आशंका

जमशेदपुर: गोलमुरी मुस्लिम बस्ती बजरंग नगर के रहने वाले मोहम्मद मुनिफ के 24 वर्षीय पुत्र वसीम अख्तर की सऊदी अरब में रहस्मायी तरीके से मौत हुई है। दरअसल 26 जून को छुट्टी खत्म कर वापस वो अपने घर से सऊदी अरब के रियाद के लिए निकलते है वहां पहुंचकर वह घर वालों से बात करते हैं 27 से वह गायब हो जाते हैं जिसके बाद घर वाले खोजबीन चालू करते हैं। अब 11 जुलाई को घर वालों को खबर मिलती है की वसीम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है और उनका शव मेट्रो स्टॉपेज के पास सड़क पर मिलती है।

वसीम के परिजनों का कहना है की वसीम की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है क्योंकि पूर्व में वसीम का अपने रूम पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद यमन के रहने वाले रूम पार्टनर ने उन्हें बाद में बताने की बात कही थी।

वसीम अख्तर की एक 4 वर्ष की छोटी बेटी है। घरवालों का कहना है अगर मुआवजा नहीं मिलेगा तो इस बच्ची का भविष्य क्या होगा वही घरवाले भारत सरकार से वसीम की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं ताकि यह सामने आ पाए कि वसीम अख्तर की मौत आखिर कैसे हुई और इसके पीछे किसका हाथ है
