Voting Awareness Campaign By Hind ITI Mango
मानगो हिन्द आईटीआई द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला गया जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
Jamshedpur:- मानगो स्तिथ हिन्द आईटीआई में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें इंस्टिट्यूट के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों ने सड़को पर उतरकर, दुकानों और डोर टू डोर जाकर सभी मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की गई कि मतदान करना हम सबके लिए कितना ज़रूरी है और उनके एक वोट का कितना महत्व है।

इस सम्बन्ध में हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर और मानगो नगर निगम के ब्रांड अम्बेडसर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन द्वारा बताया गया कि मानगो के मतदाताओं को जागरूक किया गया कि सभी मतदाता 25 मई को मतदान कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाये।