IMG 20240522 WA0047 scaled
| |

Voting Awareness Campaign By Hind ITI Mango

खबर को शेयर करें

मानगो हिन्द आईटीआई द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला गया जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

Jamshedpur:- मानगो स्तिथ हिन्द आईटीआई में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें इंस्टिट्यूट के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों ने सड़को पर उतरकर, दुकानों और डोर टू डोर जाकर सभी मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की गई कि मतदान करना हम सबके लिए कितना ज़रूरी है और उनके एक वोट का कितना महत्व है।

Screenshot 20240522 121254 Gallery

इस सम्बन्ध में हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर और मानगो नगर निगम के ब्रांड अम्बेडसर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन द्वारा बताया गया कि मानगो के मतदाताओं को जागरूक किया गया कि सभी मतदाता 25 मई को मतदान कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाये।