जमशेदपुर के गोविंदपुर में बंद राशन दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन…

गोविंदपुर में जन वितरण प्रणाली यानी कि PDS की दुकान कई दिनों से बंद रहने से अब ग्रामीणों का सब्र टूट गया है। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने दुकान के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य डॉ. पारितोष सिंह ने किया।
ग्रामीणों का आरोप था कि मां मंगला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित यह दुकान अक्सर बंद रहती है जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सरकारी अनाज योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। डॉ. पारितोष सिंह ने लगातार डीलर को फोन किया लेकिन वह रिस्पॉन्स नहीं दे रहा था। मौके पर उन्होंने मार्केटिंग ऑफिसर से भी बात की जिन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी और दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कई घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद आखिरकार डीलर मौके पर पहुँचा और राशन वितरण शुरू हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि दोषी डीलर पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।


