उमेश विक्रम ने इजिप्ट पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जमशेदपुर का नाम रोशन किया, जीते दो पदक
जमशेदपुर के युवा पैरा शटलर उमेश विक्रम ने मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित इजिप्ट पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए। उमेश ने एसएल-3 एकल वर्ग के फाइनल में भारत के ही खिलाड़ी जगदेश दिल्ली को 22-20, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही युगल वर्ग में उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ। वर्तमान में उमेश विक्रम अपने करियर की सर्वोत्तम रैंकिंग पर हैं, जहां वे एकल वर्ग में पांचवें और युगल वर्ग में छठे स्थान पर काबिज हैं। टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक कुमार की देखरेख में 2028 पैरा ओलिंपिक की तैयारी कर रहे उमेश का लक्ष्य अपनी रैंकिंग को और बेहतर बनाना है।
