UGC का बड़ा फैसला!!अब मान्य होंगी एक साथ ली गई दो डिग्रियां, लाखों स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा…

Azad Reporter desk: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब एक साथ दो डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को भी उनकी दोनों डिग्रियों की मान्यता मिलेगी। UGC ने डिग्री को लेकर जारी की गई पुरानी गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है जिससे लाखों छात्रों को राहत मिलेगी।पहले UGC के नियमों के अनुसार 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ ली गई दो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाती थी।
उस समय जारी गाइडलाइन में यह स्पष्ट किया गया था कि नोटिफिकेशन की तारीख से पहले के मामलों को लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन अब यूजीसी ने उस नियम को बदल दिया है।नई गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी छात्र ने 2022 से पहले भी एक साथ दो डिग्रियां ली हैं और उन्होंने तय मानकों का पालन किया है तो उनकी दोनों डिग्रियों को वैध माना जाएगा।
यूजीसी की यह संशोधित गाइडलाइन अब आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर नोटिफिकेशन फॉर्मेट में उपलब्ध है।यूजीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्र एक डिग्री को फिजिकल मोड में और दूसरी को ऑनलाइन या Open Mode में कर सकते हैं। या फिर दोनों डिग्रियां भी ऑनलाइन या Open Mode में की जा सकती हैं।
UGC के इस नए फैसले से उन लाखों छात्रों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी जिन्होंने एक ही समय में दो अलग-अलग कोर्स करके अपनी शिक्षा पूरी की है। अब उन्हें रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसरों में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

