1000207301

ईरान के हमले पर UAE, सऊदी अरब और इटली का विरोध, कतर के साथ खड़े हुए तीनों देश…

खबर को शेयर करें
1000207301

Azad Reporter desk: ईरान द्वारा कतर पर किए गए मिसाइल हमले को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सऊदी अरब और इटली ने कड़ी निंदा की है। तीनों देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का सीधा उल्लंघन बताया है।

UAE के विदेश मंत्रालय ने इसे कतर की संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताया और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के इस हमले की निंदा की। UAE ने कहा कि वह कतर के नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा के लिए हर तरह से उसके साथ खड़ा है। मंत्रालय ने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की सैन्य गतिविधियाँ पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरे में डाल सकती हैं।

सऊदी अरब ने भी इस हमले को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया और कहा कि यह अच्छे पड़ोसी रिश्तों के सिद्धांतों के खिलाफ है। सऊदी ने कतर को हर जरूरी मदद देने की बात कही और उसके साथ पूरी एकजुटता जताई।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कतर के साथ एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि वे लगातार कतर के अमीर और खाड़ी देशों के नेताओं के संपर्क में हैं और सभी इस बात पर सहमत हैं कि बातचीत ही शांति का रास्ता है।

बताया जा रहा है कि ईरान ने अमेरिका द्वारा उसके तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में यह मिसाइल हमला किया। ईरान ने कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जिनमें कतर का अल उदीद एयरबेस भी शामिल है जो कि क्षेत्र में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना है।

तीनों देशों ने क्षेत्र में तुरंत शांति की वापसी और बातचीत की वापसी की अपील की है।