IMG 20240914 WA0096
|

जमशेदपुर में कार दुर्घटना में दो केपीएस मानगो के स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करें
IMG 20240914 WA0098

शनिवार सुबह मानगो के बिग बाजार के पास एक कार ने स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 7:30 बजे की है, जब बच्चों को उनके अभिभावक स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रहे थे।

अचानक आयी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे घायल हो गए। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बच्चे मानगो के केरला पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।घटना के बाद कार सवार ने अभिभावक को एमजीएम अस्पताल आने की बात कहकर मौके से भाग गया।

अब कार सवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है। कार का नंबर जेएच 05 डीडी9358 है। घायल बच्चों में अंश गुप्ता (8 वर्ष) और उसकी बहन रिद्धि गुप्ता (17 वर्ष) शामिल हैं। अंश को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि रिद्धि की चेहरे पर चोटें आई हैं और उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। अभिभावक आयुष गुप्ता ने इस मामले में मानगो थाना में कार सवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।