वैशाली में दर्दनाक हादसा: जहरीली गैस वाले कुएं में डूबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत…

Azad Reporter desk: बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक ही परिवार के तीन लोगों की कुएं में डूबकर मौत हो गई। मृतकों में 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय और उनके दो भतीजे विकास कुमार (25) व रोहित कुमार (21) शामिल हैं।
घटना उस समय हुई जब बिंदेश्वर राय 40 साल पुराने एक कुएं के ऊपर बनी चचरी पर बैठे थे। अचानक चचरी टूट गई और वे कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए उनके दोनों भतीजे भी कुएं में कूद गए लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण तीनों का दम घुट गया और मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कुआं करीब 15 वर्षों से बंद था और उसकी सफाई नहीं हुई थी। इसी कारण कुएं के अंदर जहरीली गैस जमा हो गई थी जिससे तीनों की मौत हुई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से शवों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देसरी अंचल अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्राम मुखिया नागेंद्र राय ने बताया कि तीनों लोग खेत से लौटकर आराम कर रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

