1000204207

जमशेदपुर में मूसलधार बारिश से हड़कंप: सोनारी के निर्मल नगर में 40 घरों में घुसा पानी, डीसी ने अधिकारियों को किया अलर्ट…

खबर को शेयर करें
1000204207

Jamshedpur news: जमशेदपुर में बुधवार को हुई 68.8 मिमी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार रात तक जारी रही जिससे शहर की प्रमुख सड़कें चौक-चौराहे और कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।सबसे चिंताजनक स्थिति सोनारी के मरीन ड्राइव से सटे निर्मल नगर स्लम बस्ती में बनी जहां जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाने के कारण लगभग 40 घरों में दो फीट तक पानी भर गया। इन घरों में अधिकतर टिन शेड और कच्चे मकान हैं जिससे लोगों के घरेलू सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

लगातार बारिश के चलते खरकई और सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है हालांकि यह अब तक खतरे के निशान से नीचे है। एहतियात के तौर पर पूर्वी सिंहभूम के DC कर्ण सत्यार्थी ने तीनों नगर निकायों के पदाधिकारियों को सतर्क रहने और बड़ौदा घाट, सुलुइस गेट समेत अन्य तटीय इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है।

उधर चांडिल डैम का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने डैम के दो रेडियल गेट खोलकर 13.33 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जिससे सुवर्णरेखा नदी में जलस्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। डूब क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुसने की शिकायतें भी प्रशासन तक पहुंची हैं।

बारिश की वजह से फ्लाइओवर निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निर्माण एजेंसी ने सुवर्णरेखा तट से मशीनरी व गाड़ियां हटवा दी हैं। अब तक 29 पिलरों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि एक दर्जन पिलरों का कार्य अभी जारी है।इस बीच रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने नदियों के किनारे के इलाकों का निरीक्षण कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। निचले इलाकों के निवासियों को रात में जलस्तर पर नजर रखने टॉर्च-मोमबत्ती साथ रखने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित ऊंचाई वाले शेल्टर में जाने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर दो और तीन के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया। जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मोइज अख्तर अंसारी और अन्य अधिकारियों ने बारिश से जुड़ी बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक किया।

DC कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी सीओ और बीडीओ को भी अलर्ट पर रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक लगातार बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि DC ने फिलहाल स्कूलों को बंद करने से इनकार किया है।