अपने जान को जोखिम में डाल मानगो स्वर्णरेखा नदी से युवक को बचाने के लिए टाइगर मोबाइल जवानों को मानगो थाना में किया गया सम्मानित, पुलिसकर्मी लालदेव महतो को दी गई विदाई

3 दिन पूर्व मानगो स्वर्णरेखा पुल के बीच में एक युवक फंसा हुआ पाया गया था जिसके बाद मौके पर टाइगर मोबाइल जवान बिरेंद्र कुमार एवं वसीम खान ने निडरता का सबूत पेश किया और खुद के जान को जोखिम में डाल कर युवक की जान बचाई थी

उनके इस साहस भरे कार्य के लिए दोनों टाइगर मोबाइल जवानों को बुधवार को मानगो थाना में सम्मानित किया गया एवं ट्रांसफर पुलिसकर्मी लालदेव महतो को विदाई भी दी गई

मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया की मांगों थाना के पुलिसकर्मी लाल दो मैं तो पिछले कई सालों से मांगो में अपनी सेवा दे रहे थे अब उनकी पोस्टिंग रामगढ़ जिले में हुई है

इस संदर्भ में उनको विदाई देने के लिए आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में युवक की जान बचाने वाले दोनों टाइगर मोबाइल जवानों को भी सम्मानित किया गया है निरंजन कुमार ने बताया कि एसएसपी ने भी दोनों टाइगर मोबाइल जवानों को पुरस्कृत किया है

कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी देते हुए सुनिए मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को