arrest 1 585x306 1

दिल्ली में तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk : राजधानी दिल्ली में अवैध विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई तेज हो गई है। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल टीम ने गुरुवार को आरके पुरम इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये सभी बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे और यूरोप भागने की योजना बना रहे थे।

जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में झलक पाल (25) निवासी सिलहट, ढाका, मोहम्मद नुरुल अब्सर उर्फ अब्सर (40) और मोहम्मद अजीजुल हक उर्फ हक (21) निवासी चटग्राम, बांग्लादेश शामिल हैं। जांच में सामने आया कि तीनों वर्ष 2025 में हवाई जहाज से भारत आए थे। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी ये लोग वापस नहीं लौटे और दिल्ली में छिपकर रहने लगे।सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आरके पुरम में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान जब उनसे पहचान पत्र मांगे गए तो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में पता चला कि वे पुर्तगाल सहित यूरोप के देशों में जाने की कोशिश में थे, लेकिन वीज़ा न मिलने पर दिल्ली में छिपकर रह रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की, जिससे कई अहम जानकारियां मिलीं। वहीं बांग्लादेश में उनके परिजनों से संपर्क कर असली पासपोर्ट और पहचान पत्र की प्रतियां भी हासिल की गई हैं।पुलिस ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर आरोपियों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली के जरिए निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी भी संदिग्ध विदेशी नागरिक की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।