जमशेदपुर के मानगो में चोरों ने बड़े कारनामे को दिया अंजाम, 1 करोड रुपए के आसपास की हुई चोरी
Jamshedpur :- उलीडीह थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी मोहम्मद अखलाक खान के घर बुधवार रात चोरों ने बड़े कारनामे को अंजाम दिया है मोहम्मद अखलाक ने बताया कि उनके घर के कमरे में रखें तकरीबन 95 लाख के जेवरात और 6000 नगद पर चोरों ने डाका डाला है मोहम्मद अखलाक ने बताया कि उनका मकान दो तल्ला मंजिल है दो बेटा बाहर है जिस कारण घर के ज्यादातर कमरे बंद पड़े रहते हैं पूरे बिल्डिंग में वह और उनकी धर्मपत्नी ही फिलहाल रह रहे थे

मोहम्मद अखलाक ने बताया कि रात के तकरीबन 1 से 1.30 बजे के बीच पहले तल्ले के बालकोनी में लगे ताले को काट कर चोर अंदर घुसते हैं और आंगन में बंद पड़े कमरे के ताले को स्प्रे मार कर ताला काटते हैं उसके बाद दो रूम के अंदर से घुसकर सारे ज़ेवरात लेकर फरार हो जाते हैं

मोहम्मद अखलाक काफी सालों से गल्फ में थे फिलहाल तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वह भारत में ही है उनके दो बेटे अब भी खाड़ी देश में है। बहु अपने मायके गई हुई थी जिसका फायदा चोरों ने उठाया है

इतने बड़े चोरी के बाद घर वालों पर गहरे सदमे का पहाड़ टूटा है

सूचना पाकर उलीडीह थाना मौके पर पहुंची है जो हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। अब देखना है कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती भी है या नहीं


