झारखंड में पहली बार एक साथ मिलकर काम करेंगे ये दो विभाग, अधिकारियों को मिला टास्क…

खबर को शेयर करें
1000200672

Jharkhand: झारखंड में पहली बार वाणिज्य कर विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा खनन कंपनियों के राजस्व की जांच की जा रही है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत राज्य की प्रमुख खनन कंपनियों जैसे टाटा स्टील, सेल, एनटीपीसी और दामोदर वैली कॉरपोरेशन की खदानों में संयुक्त रूप से दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा।

इस अभियान की शुरुआत पश्चिमी सिंहभूम जिले से की गई है जहां टाटा स्टील की नोवामुंडी स्थित विजया-2 आयरन ओर माइंस और सेल की गुवा आयरन ओर माइंस में जांच टीम पहुंची। टीम में वाणिज्य कर और खान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जिन्होंने खनिजों की मात्रा, मूल्य, परिवहन और संबंधित करों की जांच की।

इसी प्रकार धनबाद की चासनाला कोल माइंस, हजारीबाग और रामगढ़ में स्थित एनटीपीसी की पाकड़ी बरवाडीह और केरेनदारी कोल प्रोजेक्ट में भी जांच की जा रही है। जांच दलों को खनिज उत्पादन, बिक्री, परिवहन और राजस्व संग्रहण से जुड़े सभी दस्तावेजों का गहन परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

खान निदेशालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस संयुक्त जांच का उद्देश्य खनिजों से होने वाले वास्तविक राजस्व की जांच कर किसी भी प्रकार की कर चोरी या अनियमितता को रोकना है। यह पहल झारखंड में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।