झारखंड में बिना QR कोड के बिना नहीं बिकेंगी ये दवाएं…
झारखंड: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ऐलान किया है कि अब राज्य में दर्द निवारक, विटामिन सप्लीमेंट्स, डायबिटीज कंट्रोल की दवाएं, गर्भनिरोधक गोलियां, थायरॉयड, एंटीप्लेटलेट, एंटी एलर्जी और अन्य दवाएं बिना क्यूआर कोड के नहीं बिकेंगी।क्यूआर कोड स्कैन करने पर मरीजों को दवा से जुड़ी जानकारी जैसे मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस, बैच नंबर और कंपनी का नाम तुरंत मिल सकेगा।
इससे नकली और असली दवा की पहचान करना आसान होगा।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो दुकान बिना रजिस्ट्रेशन के चलती पाई गई, उस पर कार्रवाई होगी। दुकान को सील कर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।मंत्री ने कहा कि जो अधिकारी तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हैं, उनका जल्द तबादला किया जाएगा। ऐसे अफसरों पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया गया है।राज्य में दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए दुमका, जमशेदपुर और पलामू में ड्रग टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए भी फूड टेस्टिंग लैब खोली जाएगी। रांची की लैब को भी अत्याधुनिक बनाया जाएगा।