1000208002

पटना लैंडिंग से पहले Air India की फ्लाइट में जबरदस्त टर्बुलेंस, यात्रियों में मचा हड़कंप…

खबर को शेयर करें
1000208002

Azad Reporter desk: दिल्ली से पटना आ रही Air India की फ्लाइट संख्या AI-0407 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लैंडिंग से ठीक पहले विमान जबरदस्त टर्बुलेंस की चपेट में आ गया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक विमान में जोरदार झटके लगे जिससे यात्री डर और घबराहट में आ गए।

यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:40 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी और इसमें कुल 171 यात्री सवार थे। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले हुए टर्बुलेंस के दौरान एक महिला यात्री गलियारे में गिर गई वहीं विमान के अंदर रखे खाने-पीने की चीजें बिखर गईं। इतना ही नहीं लगेज केबिन का हिस्सा भी टूट गया जिससे यात्री और ज्यादा डर गए।

एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि जब एयर होस्टेस खाना परोस रही थीं तभी विमान अचानक टर्बुलेंस में फंस गया। इससे सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित पटना पहुंचे लेकिन इस घटना ने Air India में सफर कर रहे यात्रियों के बीच डर और चिंता बढ़ा दी है। खासकर 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद लोग पहले से ही डरे हुए हैं। अब यह नई घटना यात्रियों की चिंता और बढ़ा रही है।

Air India और अन्य एयरलाइंस को अब विमान सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है ताकि यात्रियों का भरोसा दोबारा बहाल हो सके।