जुगसलाई के एक मकान में हुई चोरी, जिस रूम में सोए थे दंपत्ति उसी रूम में चोर ने किया हाथ साफ।

शनिवार देर रात जुगसलाई थाना अंतर्गत मिल्लत नगर निवासी आफताब पठान के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया है। जानकारी देते हुए आफताब पठान ने बताया कि वह अपने पत्नी और बच्चे के साथ जिस रूम में सोए थे उसी रूम के अलमारी से 50000 नगद, बच्ची का चांदी का पायल एवं एक सोने की चेन को चोर ले उड़े हैं।

आफताब पठान शंका जता रहे है कि चोरों ने स्प्रे मार कर इस चोरी को अंजाम दिया है क्योंकि रोजाना वह लोग सुबह 8:00 बजे के आस पास सो कर उठ जाते थे लेकिन आज उनकी और उनकी पत्नी की नींद 11:00 बजे खुली है।

आफताब पठान ने चोरी की शिकायत जुगसलाई थाना में कर दी है।