1000380235

जमशेदपुर में फिर बढ़ा चोरी का खौफ, थाने से 200 मीटर दूर 20 लाख के जेवरात साफ…

खबर को शेयर करें
1000380235

जमशेदपुर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उलीडीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात उलीडीह थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ आदित्यपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि घर में रखे सभी कीमती जेवरात चोरी हो चुके हैं।

सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पवन कुमार के अनुसार चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और कुछ ही समय में बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है