जमशेदपुर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास सड़क हादसे में घायल जवाहर नगर निवासी लाल (28) की इलाज के दौरान गुरुवार को टीएमएच में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोलमुरी थाना में हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजन कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
कैसे हुआ हादसा
मृतक के परिजन विजय कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को जवाहर लाल सरजामदा स्थित अपने घर से धनिया पत्ता लेकर साकची की ओर बेचने जा रहा था. इसी दौरान हावड़ा ब्रिज के पास एक टेंपो ने उल्टी दिशा से आकर उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही एक बस की चपेट में आ गया. हादसे के बाद टेंपो और बस चालक मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अभी ही हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि जवाहर लाल पेशे से सब्जी विक्रेता था और खेती कर बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था. उसकी शादी महज आठ महीने पहले हुई थी. परिवार का कहना है कि उसके इलाज में सात लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. परिजनों ने टेंपो चालक से इलाज में हुये खर्च की भरपाई की मांग की है.मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालकों की तलाश की जा रही है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जायेगी.