1000203941

जमशेदपुर में फर्जीवाड़ा करने वाली महिला जेल भेजी गई,कई और भुग्तभोगी आये सामने, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार…

खबर को शेयर करें
1000203941

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने फ्लैट दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला गौरी मिश्रा को जेल भेज दिया है। गौरी मिश्रा घाटशिला गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले सकलदेव मिश्रा की बेटी है और वर्तमान में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दस नंबर बस्ती, पदमा रोड में किराए पर रह रही थी। उसे साकची गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया था।

गौरी मिश्रा पर फ्लैट दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने के अलावा एक अन्य गंभीर मामला भी सामने आया है। आरके सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2016 में दोस्ताना संबंधों के चलते उन्होंने गौरी को 6 लाख रुपये उधार दिए थे। गौरी ने पैसे लौटाने के लिए उन्हें चेक दिए लेकिन वह चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। इसके बाद लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु गौरी ने फोन उठाना बंद कर दिया।

आरके सिंह ने इस मामले में कोर्ट में केस दर्ज कराया और नोटिस भेजा लेकिन महिला कभी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई। कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया। हाल ही में जब गौरी मिश्रा को ओंकार सिंह के केस में साकची आई हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया तब आरके सिंह के वकील ने कोर्ट में उनके मामले का गैर-जमानती वारंट भी प्रस्तुत किया।

इन सब तथ्यों को देखते हुए कोर्ट ने गौरी मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस को अब इस मामले से जुड़े अन्य पीड़ितों की भी तलाश है।