घाटशिला में बारिश से बड़ाकुर्शी जाने वाली सड़क बदहाल, कीचड़ में फंसी ग्रामीणों की ज़िंदगी…

Jamshedpur news: घाटशिला प्रखंड के खड़िया कॉलोनी से NH-18 होते हुए बड़ाकुर्शी गांव तक जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है लेकिन वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
बरसात के चलते सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे बन गए हैं जिससे ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को बच्चों को स्कूल ले जाने सब्जियां बाजार तक पहुंचाने और बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर अब अलकतरा तक नजर नहीं आता और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा बन चुकी है। कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है।

