हज 2025 में जाने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई शुरू, अंजुमन खादिम उल हुजाज के मानगो ऑफिस से भी दी जा रही है यह सुविधा
अंजुमन खादिम उल हुजाज एक ऐसी संस्था है जो पिछले 12 सालों से हाजियों को निशुल्क सेवा देती आ रही है।आज रविवार को मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद मैरिज हॉल के सामने स्थित अंजुमन खादिम उल हुज़ाज के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई की हज 2025 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो लोग इस साल हज में जाना चाहते हैं वह अंजुमन खादिमूल हुजाज के कार्यालय में जाकर इसकी मजीद जानकारी ले सकते हैं

जानकारी देते हुए अंजुमन खादीमूल हुज़ाज़ के सचिव मोहम्मद ओसामा ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को उनके कार्यालय का उद्घाटन किया गया था और उस वक्त लोगो से ये वादा किया गया था

कि आने वाले दिनों में हाजियों के लिए हर सुविधा इस ऑफिस से दी जाएगी ।इसी कड़ी में अब हाजियों की फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी इस ऑफिस से शुरू कर दी गई है और आने वाले वक्त में हाजियों को यहां से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

हज 2025 के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 9 सितंबर हैअंजुमन खादीमुल हुज़ाज़ के अध्यक्ष मोहम्मद ओसामा ने बताया की संस्था की ऑफिस सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक वहीं शाम में असर की नमाज के बाद से लेकर ईशा की अजान तक खुली रहती है।ज्यादा जानकारी के लिए आप कैप्शन में दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।