1000288689

झारखंड राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में स्थायी निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, तीन अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन…

खबर को शेयर करें
1000288689

Jharkhand: झारखंड राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (SFSL) में लंबे समय से रिक्त निदेशक पद पर अब स्थायी नियुक्ति होगी। गृह विभाग की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने इस एकल पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल इस पद का प्रभार एडीजी टी. कंडासामी के पास है।

आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी और तीन अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर तय की गई है। इसके अलावा 17 अक्टूबर तक आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।

इस पद के लिए पात्रता शर्तों में किसी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उपनिदेशक के रूप में कम से कम आठ वर्ष का अनुभव या अपर निदेशक के रूप में पांच वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है। नियुक्त व्यक्ति 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे।

राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला अपराधों की वैज्ञानिक तरीके से जांच करती है और पुलिस, न्यायालय व अन्य जांच एजेंसियों को तकनीकी सहायता प्रदान करती है। यहां कई तरह के परीक्षण किए जाते हैं जैसे—
•भौतिक साक्ष्यों की जांच (खून, बाल, कपड़े, मिट्टी आदि)
•डीएनए टेस्ट
•फिंगरप्रिंट विश्लेषण
•दस्तावेजों की जांच (नकली नोट, पासपोर्ट आदि)
•रासायनिक जांच (जहर, नशीले पदार्थ, विस्फोटक)
•मानव अस्थि व अवशेषों की जांच
•डिजिटल फॉरेंसिक (मोबाइल, कंप्यूटर, सीसीटीवी फुटेज)
•आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद की जांच
•विषविज्ञान (शरीर में जहर की मौजूदगी)

इस प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश्य अपराधों की निष्पक्ष व विश्वसनीय वैज्ञानिक जांच करना और न्यायालय में विशेषज्ञ गवाही उपलब्ध कराना है।