IMG 20240821 WA0295
|

काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद भी नहीं मिला जमशेदपुर से लापता हुआ विमान, अब नेवी संभालेगा कमान

खबर को शेयर करें
IMG 20240821 WA0293

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए ट्रेनी विमान की खोजबीन में अब नेवी का सहारा लिया जा रहा है। 21 अगस्त को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने चांडिल डैम में विमान की तलाश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। डैम का जलस्तर बहुत ऊँचा होने के कारण विमान का पता लगाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।

IMG 20240821 WA0294

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एनडीआरएफ के सुझाव पर जिला प्रशासन ने नेवी की मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से संपर्क किया। गहरे पानी में विमान को खोजने के लिए सोनार सिस्टम की आवश्यकता होगी, और यह कार्य नेवी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसके साथ ही, जरूरत पड़ने पर नेवी के गोताखोर भी पानी के भीतर जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। नेवी के आने के बाद रात में भी सर्च ऑपरेशन जारी रखने की योजना बनाई गई है।

IMG 20240821 WA0296

गौरतलब है कि 20 अगस्त की सुबह सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया था। तभी से विमान की तलाश की जा रही है। जमशेदपुर, सरायकेला, और वन विभाग की टीम भी इस सर्च ऑपरेशन में शामिल है। यह घटना सिर्फ एक विमान के लापता होने की नहीं है, बल्कि यह हमारी आपदा प्रबंधन क्षमताओं और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की आवश्यकता पर भी सवाल खड़ा करती है।