1000204206

396 करोड़ खर्च कर बना कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल का नया बिल्डिंग, बारिश होते ही टपकने लग गई छत…

खबर को शेयर करें
1000204206

Jamshedpur news: जमशेदपुर का डिमना रोड स्थित नया MGM अस्पताल जिसे करीब 396.69 करोड़ रुपये की भारी लागत से बनाया गया है उसकी गुण पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के इस नवनिर्मित भवन में पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है। मरीजों के इलाज से पहले ही अस्पताल की इमारत खुद “बीमार” दिखने लगी है।

हाल की बारिश में छत से पानी टपकने के कारण अस्पताल के गलियारों में पानी भर गया जिससे फर्श फिसलन भरा हो गया और मरीजों,की उनके परिजनों के साथ-साथ अस्पताल स्टाफ को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह रिसाव सिर्फ छत तक सीमित नहीं है बल्कि कई जगह पीलर और दीवारों से भी पानी निकलता देखा गया है।सर्जरी, एनेस्थीसिया और नेत्र विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के बाहर पानी जमा हो गया है। यह स्थिति तब है जब अस्पताल में मरीजों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब अस्पताल पूरी तरह चालू होगा तब हालात क्या होंगे?

गौरतलब है कि इस अस्पताल का निर्माण भवन निर्माण विभाग के माध्यम से एलएंडटी कंपनी द्वारा किया गया है। साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल को अब यहां शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन उससे पहले ही निर्माण कार्य की खामियां उजागर हो रही हैं।

इस मुद्दे पर जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी. हांसदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “छत टपकने की कोई जानकारी मुझे नहीं है। बारिश का पानी एक्सपेंशन जॉइंट से आ सकता है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जिन विभागों में पानी टपक रहा है उनके विभागाध्यक्षों से लिखित रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इसे भवन निर्माण विभाग को भेजा जा सके।