1200 675 18184181 thumbnail 16x9 jamshedpur
| |

जमशेदपुर के कदमा हत्याकांड मामले में हत्यारे को मिली सजा…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्यारे दीपक को फांसी दी जाएगी। हाईकोर्ट ने निचले अदालत के फांसी के फैसले को बरकरार रखा है। दीपक कुमार ने निचली अदालत में हुए फांसी के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंजन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने इस मामले में फैसला सुनाया है।

दीपक कुमार ने कदमा स्थित क्वार्टर में 12 अप्रैल साल 2021 को अपनी पत्नी बीना देवी, दो बेटियों और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी थी। दीपक हत्या की इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस ने दीपक को धनबाद से गिरफ्तार किया था। दीपक टाटा स्टील कर्मी था और अग्निशमन विभाग में था।