पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी से कब्रिस्तान पहुंचा पति, हुआ हंगामा, स्थानीय लोगों ने किया गाड़ी पर पथराव…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक पति अपनी पत्नी के जनाज़े के लिए मानगो ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा जिसके बाद लोगो ने उसकी पिटाई कर दी ।

दरअसल आज़ाद नगर के तमन्ना परवीन और मोहम्मद वसीम पति-पत्नी थे। दोनों के बीच अक्सर खटपट लगी रहती थी। 30 वर्षीय तमन्ना की तबीयत खराब होने पर वसीम ने उसे मायके छोड़ दिया। तमन्ना को पहले टीएमएच, फिर सदर अस्पताल और अंत में रिम्स में भर्ती कराया गया जहां टीबी से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस दौरान वसीम ने तमन्ना और ना ही उसके घर वालो से संपर्क किया।

इसकी शिकायत लड़की के घर वालों ने पूर्व भी मांगो थाना में दर्ज किया था। आज जनाजे के वक्त जब तमन्ना को कब्रिस्तान ले जाया गया तो वसीम और उसका भाई पुलिस बोर्ड लगी एक टाटा सुमो गाड़ी से वहां पहुँचा जिसके बाद कब्रिस्तान में हंगामा हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि वसीम का भाई शराब के नशे में था और ज़िद कर रहा था कि तमन्ना का चेहरा दिखाया जाए जो अनुचित था।

इस पर लोग नाराज़ गए और उसे कब्रिस्तान के बाहर करते हुए गाड़ी पर पथराव किया लोगो का कहना है कि जब एक पति अपनी पत्नी की बीमारी के वक़्त उसे छोड़कर फ़रार हो गया तो आज फिर वह क़ब्रिस्तान क्यों आया।

सूचना पर आजाद नगर थाना टाइगर मोबाइल जवान मौके पर पहुंचा और दोनों भाइयों को थाना ले जाया गया।
फिलहाल मामले की जांच जारी है।

