बरसात से पहले शहरों की बदलेगी सूरत!!सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास विभाग हुआ सक्रिय…

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानसून के दौरान जनता को होने वाली समस्याओं को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा है कि बरसात से पहले राज्य के शहरी क्षेत्रों की व्यवस्था सुधारनी होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी शहरी निकायों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि चौक-चौराहों पर आयोजनों के बाद लगे होर्डिंग्स को समय रहते हटाया जाए ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों और केबल ऑपरेटरों द्वारा बिना अनुमति बिछाए गए तारों और केबलों पर रोक लगाने तथा उन्हें अंडरग्राउंड करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बारिश से पहले सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत शीघ्र कराने को कहा गया है। इसके लिए वार्ड सुपरवाइजर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई होगी।शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर रखी जा रही भवन निर्माण सामग्री को लेकर भी विभाग सख्त है। ऐसे मामलों में दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
शहर की सड़कों और गलियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए वार्डवार कोषांग गठित करने के आदेश दिए गए हैं जो प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट देंगे। साथ ही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बसों के पिकअप और ड्रॉप के लिए सुरक्षित स्थान तय किए जाएंगे।
पुराने और क्षतिग्रस्त बस स्टैंडों की मरम्मत के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। वहीं जहां संकरी सड़कों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है वहां ड्रेनेज और स्ट्रीट लाइटिंग सहित सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा गया है।