जमशेदपुर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिले के कप्तान ने कस ली है क़मर , अपने टीम को दिया ख़ास निर्देश…

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। SSP पीयूष पांडेय ने गुरुवार को साकची स्थित CCR यानी कि कंट्रोल रूम में विशेष ब्रीफिंग आयोजित की। इस दौरान टैंगो मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी, (QRDs) और महिला कमांडो दल को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
SSP ने साफ कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि और एंटी सोशल एलिमेंट्स पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के पंडालों में दिन में कम से कम दो बार निरीक्षण करें और हर स्थिति पर सतर्क रहें।
त्योहार के दौरान पुलिस ने खासतौर पर बैंकों, मार्केट एरिया और ज्वैलरी शॉप्स में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है यानी कि जहां भीड़ अधिक रहती है।
इसका उद्देश्य केवल एक है शहर में शांति के माहौल में लोग दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मना सकें और किसी प्रकार की आपराधिक घटना न घटे।


