web img 0 18 7 2023 17 6 4
|

12 सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाकी अब तक नहीं हुई घोषणा…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में संचालित 12 सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा में देरी से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मार्च में होने वाली परीक्षा की कोई आधिकारिक सूचना अब तक जारी नहीं की गई है। वहीं, यूनिवर्सिटी ने नया सर्टिफिकेट कोर्स ‘फैशन डिजाइनिंग’ शुरू करने की घोषणा की है, जिसका सत्र जून-जुलाई 2025-26 से आरंभ होगा।इन सर्टिफिकेट कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, फूड माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, जीएसटी, गिटार, कथक, मोशन कैप्चर, प्लास्टिक कल्चर, क्वांटम फिजिक्स और सेरीकल्चर शामिल हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेने के बाद भी यूनिवर्सिटी ने अभी तक विशेष रूप से अधिकारिक सूचना नहीं दी है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि पहले बैच की परीक्षा अब मई-जून में कराई जाएगी। 150 छात्राओं ने इन कोर्स में नामांकन लिया है, जिनमें कई डिजिटल कोर्स के साथ यह कर रही हैं।

ये कोर्स रोजगारपरक हैं, लेकिन परीक्षा में देरी और अधिकारिक सूचना की कमी से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।बीएड: सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 24 मार्च तकजमशेदपुर। बीएड सेकंड सेमेस्टर (सत्र 2023-2025) की परीक्षा 20 से 24 मार्च तक होगी। यह तृतीय पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी।