रांची एयरपोर्ट पर भी मंडरा रहा विमान हादसे का खतरा, 2 सबसे बड़ा खतरा…

खबर को शेयर करें
1000199922

Jharkhand: अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद देश के अन्य हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट भी अब ऐसे ही खतरों से जूझ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यहां भी हालात अहमदाबाद जैसे ही होते जा रहे हैं।

एयरपोर्ट के चारों ओर तेजी से फैलती बहुमंजिली इमारतें, बेतरतीब शहरीकरण, खुले में मांस-मछली की दुकानें और कचरे के ढेर उड़ान की सुरक्षा में बड़ी बाधाएं बनते जा रहे हैं। इन कारणों से रनवे का एक सिरा पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। बिरसा चौक की ओर से रनवे का हिस्सा टेकऑफ और लैंडिंग के लिए उपयुक्त नहीं रह गया है।

एयरपोर्ट के आस-पास मांस-मछली की दुकानों और खुले कचरे के कारण बर्ड हिट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बर्ड हिट यानी पक्षियों का विमान से टकरा जाना विमान हादसे की सबसे बड़ी वजहों में से एक माना जाता है।

एयरपोर्ट के आसपास बिरसा चौक, विधानसभा के पास, हिनू चौक, डोरंडा और सेक्टर टू जैसे इलाकों में खुलेआम मांस-मछली की दुकानें चल रही हैं जबकि नियम के अनुसार एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर के दायरे में ऐसे प्रतिष्ठानों की अनुमति नहीं होती।

बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े, सांप और चूहे आदि के कारण भी पक्षियों की संख्या बढ़ जाती है जिससे बर्ड हिट की आशंका और अधिक गंभीर हो जाती है।

एयरपोर्ट निदेशक आर. मौर्य ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन बर्ड हिट की घटनाओं को लेकर हमेशा सतर्क रहता है। रनवे के अंदर विशेष उपकरणों के माध्यम से पक्षियों को भगाने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन एयरपोर्ट के बाहर की समस्याएं उनके नियंत्रण से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि खुले में मांस-मछली की बिक्री, कचरे के ढेर और बहुमंजिली इमारतें लगातार खतरे को बढ़ा रही हैं। इन मुद्दों को लेकर समय-समय पर रांची प्रशासन और एयरपोर्ट एनवायरनमेंटल कमेटी के साथ बैठकें होती रहती हैं। कई बार आग्रह के बावजूद इन क्षेत्रों में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम समय-समय पर मांस-मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूलती है लेकिन कुछ समय बाद दुकानें फिर से सज जाती हैं।

इन स्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो रांची एयरपोर्ट पर भी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।