आदित्यपुर में गोली चलाने वाला अपराधी गिरफ्तार, बरामद हुआ देसी पिस्तोल…
Jamshedpur news: सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस ने बीते 7 फरवरी की रात अपराधकर्मी बाबू दास पर फायरिंग मामले में नामजद आरोपियों अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा और आनंद दुबे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से कांड में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद किया है।
इस मामले में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है।
बता दें कि बीते 7 फरवरी को सांपड़ा स्थित देसी ढाबा में घुसकर अजय बहादुर उर्फ अज्जू थापा एवं आनंद दुबे ने बाबू दास पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उक्त हमले में बाबू दास को कुल 7 गोलियां लगी है, जिसका टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।अज्जू थापा कुख्यात अपराध कर्मी संतोष थापा का रिश्तेदार है। इस मामले में संतोष थापा और देवशीष दास को भी पुलिस ढूंढ रही है। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं।