IMG 20250227 WA 0048 9f0b715486
|

रांची से आ रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, जमशेदपुर इमारत ए शरिया के नायाब क़ाज़ी भी हुए घायल

खबर को शेयर करें

सरायकेला जिले के चांडिल थाना के कांडरबेडा में गुरुवार देर शाम एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए है।

बस महादीप रांची से जमशेदपुर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक डिमना चौक से बोकारो की ओर जा रहा था।

1001558466

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में बस घूमते समय ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में जमशेदपुर इमारत ए शरिया के नायब क़ाज़ी मोहम्मद अफरोज, विशाखापत्तनम निवासी गंगाधर और सुमन बबुरी ट्रक खलासी घायल हो गए है घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां क़ाज़ी अफरोज साहब को टीएमएच रेफर कर दिया गया है

1001558468

बताया जाता है कि इस घटना में आधे से ज्यादा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई।

1001558467