22 मार्च से लापता कपाली के युवक का शव डिमना लेक में मिला
Jamshedpur news: जमशेदपुर के डिमना लेक ने बुधवार को एक रहस्यमयी कहानी को जन्म दिया, जब कपाली ताजनगर के रहने वाले शेख अफरोज़ का शव पानी की गहराइयों से बरामद हुआ। 22 मार्च को अपने घर से एसी के काम के लिए निकला यह युवक फिर कभी लौटकर नहीं आया।
परिवार की बेचैनी, पुलिस की तलाश, और रोज़ाना डिमना लेक की ओर उम्मीद भरी निगाहें—यह सब उस दर्दनाक मंजर तक पहुंचा, जब आज सुबह उनकी खोज एक ठंडे सच के साथ खत्म हुई।शेख अफरोज़ की कहानी तब शुरू हुई, जब वह अपने घर से निकला और रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने बोड़ाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को पहले ही डिमना लेक के पास से अफरोज़ की बाइक, मोबाइल, और टी-शर्ट मिल चुकी थी, जो इस बात का संकेत दे रही थी कि कुछ अनहोनी हुई है। परिवार वाले रोज़ लेक के किनारे उसे ढूंढने आते थे। आज सुबह भी कुछ ऐसा ही था—शेख मुमताज़ और उनके साथियों की नज़रें उम्मीद और डर के बीच झील को निहार रही थीं। तभी कुछ लोग झील के किनारे जमा होकर कुछ देखने लगे। पास जाकर देखा तो एक शव पानी में तैर रहा था। शव को बाहर निकाला गया, और शिनाख्त होते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

बोड़ाम थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लेकिन सवाल अब भी हवा में तैर रहा है—क्या यह खुद से लिया गया दर्दनाक फैसला था, या किसी ने शेख अफरोज़ की जान ली? पुलिस के लिए यह एक पहेली बन चुकी है, जिसे सुलझाने के लिए जांच शुरू हो गई है। अफरोज़ की बाइक और सामान का झील के पास मिलना, उनके गायब होने की टाइमलाइन, और शव की हालत—ये सभी सबूत अब पुलिस की माइक्रोस्कोप के नीचे हैं। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ इसे निजी परेशानी से जोड़ रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि इसमें कोई गहरी साजिश हो सकती है।