IMG 20240817 WA0083
|

जमशेदपुर में रहस्यमयी हालात में युवती का शव फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका

खबर को शेयर करें
IMG 20240817 WA0081

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेम नगर रोड नंबर 1 में एक युवती राखी गोरई का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कल रविवार को राखी का जन्मदिन था, और परिवार उसके जन्मदिन की खुशियां मनाने की तयारी कर रही थी। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे राखी बाजार से खरीदारी कर घर लौटी थी।

IMG 20240817 WA0079

इस बीच, राखी की मां भी कुछ काम से मार्केट चली गई और राखी घर में अकेली रह गई। उस समय घर में न तो राखी का भाई था और न ही उसके पिता।थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने घर वाले को फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है परिवार के लोग घर लौटे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला था और राखी का शव वेंटिलेटर के सहारे साड़ी से लटका हुआ था। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि राखी के हाथ-पांव बंधे हुए थे, जिससे परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

IMG 20240817 WA0080

घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया है। परिवार वालों का स्पष्ट रूप से कहना है कि राखी की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाया गया है, ताकि यह मामला आत्महत्या लगे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।